» ऑनलाइन फॉर्म सहायता हेतु कॉल सेंटर नंबर :- +91 7974787729 (समय प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक),   Email : djmsbpl.info@gmail.com . » अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन ” टोंग्या जी वाला ” दिनांक 16, 17 एवं 18 दिसम्बर 2023 कार्यालय स्थल: श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, जवाहर चौक, टी.टी नगर, भोपाल (462003) - मध्य प्रदेश | » अधिक जानकारी के लिय संपर्क करें : +91 9993374517, 9425374384, 9425010200, 9826019837, 9300473631, 7974787729

अध्यक्षीय उद्गार

Manohar Lal tongia

आदरणीय साधर्मी बन्धुओं,

अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन, भोपाल “ टोंग्या जी वाला ” दिगम्बर जैन समाज की सेवा करते हुए देश का सबसे बड़ा सुव्यवस्थित संगठित परिचय सम्मेलन है जो लगातार 31 वर्षों से निरंतर उन्नति के शिखरों को चूमता आ रहा है| यह सब आपके अटूट विश्वास और भोपाल के संबंध में जैन समाज एवं श्रेणियों और हमारे समस्त पदाधिकारियों व क्षेत्रीय संयोजक और समाजसेवियों के अथक परिश्रम के अतुलनीय सहयोग का प्रतिफल है| हमारा उद्देश्य मात्र उसे विवाह योग्य रिश्तो को आपस में मिलाना ही नहीं है, बल्कि समाज में फैली दहेज की कुरीति को जड़ से खत्म करना भी है आशा करता हूं| कि इस पत्रिका के माध्यम से समाज में आपको अपनी पुत्री या पुत्र के लिए मनचाहा जीवनसाथी खोजने में सहायता मिलती होगी जिससे परिवार में सुख, शांति, समृद्धि का आगमन हो ।

आज समाज में विवाह योग्य युवक- युवती होने के बाद भी जानकारी नहीं होने से सम्मेलनों पर हम सभी निर्भर हैं | हजारों परिवारों को एक मंच पर लाने को उत्तरदायित्व का निर्वहन कुशलतापूर्वक कर सकूं यही मेरा उद्देश्य और लक्ष्य है| भारतीय संस्कृति के उत्कृष्ट आयामों, मापदंडों की अमूल्य धरोहर को सुरक्षित करते हुए सामाजिक ताने-बाने न बिखर पायें, दिगम्बर जैन समाज की मान्यताओं परंपराओं के अनुरूप युवा पीढ़ी को सर्वसुविधा युक्त मंच देना हमारी कमेटी की प्राथमिकता है|

आज व्यक्ति के पास समस्त भौतिक साधन एवं धन तो है लेकिन समय नहीं | बच्चे अपने मां-बाप से शिक्षा एवं नौकरी की आस में दूर होते जा रहे हैं, नित्य मोबाइल से संपर्क हो जाता है, लेकिन घर के लिए अवकाश मिलना मुश्किल होता है । ऐसी परिस्थितियों में बच्चों का विवाह तय करना एक कठिन एवं दुष्कर कार्य लगता है | आज हम समय के उस दहलीज पर खड़े हैं जहां व्यक्ति स्वयं अपने लिए भी समय नहीं निकाल पा रहे हैं | सामाजिक स्तर पर हमारा कोई आपसी मेल-जोल एवं संवाद तक स्थापित नहीं है । ऐसी परिस्थिति में परिचय सम्मेलनों का आयोजन करना समय की पुकार एवं समाज की मांग है|

मिलन पत्रिका आज एक-एक बून्द से महासागर का रूप धारण कर चुकी है , इसके लिए क्षेत्रीय संयोजकों का आभारी हूँ। इस गहनतम कार्य को सरलतम करने के लिए हमारे महामंत्री गण, इंजीनियर श्री विनोद जैन, पृविष्ठयाँ लाने के बारे में पूरे वर्ष जन संपर्क और चिंतन मनन करते रहते हैं। श्री प्रभात जैन(चक्रवर्ती), आदित्य मनयां एवं विनोद चौधरी, सभी ने पिछले सात माह में अथक प्रयास किए हैं , जिसका यह परिणाम आपके सम्मुख है कि आज इस वर्ष परिचय सम्मेलन में नया इतिहास लिख रहे हैं| आवास व्यवस्था में आवास प्रभारी श्री प्रभात जैन (चक्रवर्ती) तथा उनकी टीम का बड़ा सराहनीय योगदान रहा है | इन्होंने बहुत ही सुव्यवस्थित आवास व्यवस्था को संभाला है| हमें टेंट पंडाल व्यवस्था में श्री तेज कुमार टोंग्या, श्री संजय जैन “महावीर टेंट हाउस” का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ है मैं उनको धन्यवाद देता हूं| आयोजन के कोषाध्यक्ष पद्म सेठी का आभार व्यक्त करता हूं पत्रिका के प्रकाशन में प्रधान संपादक _____________ आदि ने सूक्ष्म परीक्षण कर प्रकाशन किया है ।

पिछले 27 वर्षों से हमारी संस्था आपको इन 3 दिनों में स्वादिष्ट एवं शुद्ध भोजन रियायती दरों पर उपलब्ध करवाती रही है| इस वर्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय मोदी, महामंत्री आदित्य मनया एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रमोद जी “हिमांशु “ के माध्यम से विभिन्न सहयोगियों ने विज्ञापन देकर सहयोग प्रदान किया है । महामंत्री इन्जीनियर विनोद जैन व सभी सहयोगियों ने मोबाइल पर सभी से संदेश पृविष्ठयाँ लेते हुए मिलन के प्रकाशन को संबल प्रदान कर पत्रिका के बहुरंगी प्रकाशन हेतु प्रोत्साहित किया उनकी सम्मेलन एवं समाज के प्रति लगन से प्रभावित होकर मैं उनको हृदय से आशीर्वाद देता हूं।

प्रायः यह देखा गया है कि सम्मेलन के प्रविष्टि फॉर्म की उपलब्धता सभी जगह नहीं होती है, इस समस्या के समाधान के लिए आप से हमारी अपील है कि आप हमारी वेबसाइट www.djmsbpl.com पर ऑनलाइन इंटर कर पृविष्ठयाँ कर सकते हैं| हमारे फॉर्म की फोटो कॉपी करवा कर भी भेज सकते हैं इतने बड़े विशाल कुंभ आयोजन में प्रूफ रीडिंग, टाइपिंग मिस्टेक, जैसी मानवीय गलती होना संभावित है लेकिन हमने उसमें भी पूरी सतर्कता बरती है| इसके साथ ही आवास एवं भोजन व्यवस्था के साथ आयोजन में आपके स्वागत में कुछ कमी व त्रुटि हो सकती है उसके लिए भी हम क्रमबद्ध क्षमाप्रार्थी है, आगे भविष्य में हम और सुधार की आशा रखते हैं| हमारी आयोजन समिति द्वारा प्रति वर्ष निर्धन व उच्च शिक्षा हेतु, जरूरतमंद लोगों को इलाज के लिए सहयोग किया जाता है। इस तरह के सामाजिक कार्य में हमारा सहयोग निरंतर बना रहेगा।

मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि यदि आपके बच्चों के संबंध हमारी मिलन स्मारिका पत्रिका एवं हमारे परिचय सम्मेलन आयोजन के सहयोग से होते हैं तो कृपया कर आप हमें इसकी जानकारी मेरे मेरे म.न. जूनियर HIG-5, सरस्वती नगर, जवाहर चौक, भोपाल पर प्रेषित करें|

पुलिस प्रशासन ,नगरीय प्रशासन ,मध्यप्रदेश विधुत मंडल ,पी.एच.ई., जलप्रदाय ,भोजन बनाने वाली टीम, लाइट साउंड एवं माईक, नगर निगम, बिजली विभाग ,मीडिया प्रभारी और पत्रकार बंधुओं का भी आभार व्यक्त करता हूं ।

मैं उन सभी साथियों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिनके प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग से हम सफलता के शिखर पर पहुंचे हैं| हमारी सामाजिक परिवारिक व्यावसायिक व्यवस्थाओं और जीवन के आरोहों, अवरोहों एवं प्रतिस्पर्धा की इस अंधी दौड़ में हम सभी से त्रुटि होना स्वाभाविक है इसके लिए मेरे द्वारा अथवा मेरी समिति के किसी सदस्य द्वारा आपको कोई कष्ट हुआ हो तो मैं क्षमाप्रार्थी हूँ।


मनोहर लाल टोंग्या
अध्यक्षीय
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन, भोपाल