» ऑनलाइन फॉर्म सहायता हेतु कॉल सेंटर नंबर :- +91 7974787729 (समय प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक),   Email : djmsbpl.info@gmail.com . » अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन ” टोंग्या जी वाला ” दिनांक 16, 17 एवं 18 दिसम्बर 2023 कार्यालय स्थल: श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, जवाहर चौक, टी.टी नगर, भोपाल (462003) - मध्य प्रदेश | » अधिक जानकारी के लिय संपर्क करें : +91 9993374517, 9425374384, 9425010200, 9826019837, 9300473631, 7974787729

हमारे बारे में

सम्पूर्ण भारत वर्ष में सर्वाधिक प्रविष्टियों से सुसज्जित एवं परिणाम देने वाला टोंग्या जी वाला अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन, जवाहर चौक, टी.टी. नगर, भोपाल है।

हमारी पत्रिका दिगम्बर जैन 'मिलन' जन आकांक्षा के अनुरूप उच्च शिक्षित, व्यवसाय में रत एवं सम्मानजनक आय उपार्जन करने वाले युवक-युवतियों की विशाल संख्या से अलंकृत एवं परिपूर्ण है।

गत वर्ष (दिसम्बर 2021) के आयोजित सम्मेलन में हमें 4860 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी, हमारे अधिकांश प्रत्याशी (लगभग 90%) डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउन्टेंट एवं विभिन्न विषयों में विशेष ज्ञान हासिल किये हुये है। लगभग 10% स्नातकोत्तर है एवं अपने-अपने क्षेत्र में निपुणता से कार्य कर सम्मानजनक आय का अर्जन करते हुए देश की सेवा कर समाज का गौरव बड़ा रहे हैं। कोई भी प्रत्याशी अशिक्षित नहीं है। हायर सेकेण्डरी एवं समकक्ष शिक्षा प्राप्त प्रत्याशियों की संख्या मात्र लगभग 0.3% ही थी।

इस वर्ष हमारा लक्ष्य 6500 से ज्यादा प्रविष्टियों के प्रकाशन का है। हमारी पत्रिका दिगम्बर मिलन की 7000 प्रतियाँ प्रकाशित होंगी। जिनका सम्पूर्ण देश में लगभग 55000 परिवारों एवं लगभग 5 लाख से अधिक व्यक्तियों द्वारा अवलोकन किया जावेगा।

इसके अतिरिक्त हम अपनी पत्रिका में हमारे समाज के विधवा, विधुर एवं तलाकशुदा प्रत्याशियों के प्रति भी हार्दिक संवेदना रखते हुए उनके जीवन को पुर्नस्थापित करने में भी योगदान करते हैं।

हमारे साथ जुडऩे पर आपको अपने जीवनसाथी के चयन हेतु युवक-युवतियों के नाम, फोटो, उम्र, शिक्षा, वर्ण, ऊँचाई, वजन, व्यवसाय एवं आय के विवरण के साथ उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि तथा पारिवारिक जिम्मेदारियों की जानकारी के साथ उनसे सम्पर्क हेतु उनका डाक का पता एवं टेलीफोन नं. की निर्देशिका प्राप्त होती है, जिसमें से आप अपने अनुरूप अपने भावी जीवनसाथी का चयन कर जीवनपथ पर अग्रसर हो सकेंगे।

हम अपनी आय (बचत) को गरीब छात्रों को शिक्षा सहायता एवं जरूरतमंदों को चिकित्सा सहायता में खर्च करते हैं।



आपके जीवन साथी के चयन में,
हम सहायक हो सकें,
यही हमरी अभिलाषा व मंगल कामना है ।