» ऑनलाइन फॉर्म सहायता हेतु कॉल सेंटर नंबर :- +91 7974787729 (समय प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक),   Email : djmsbpl.info@gmail.com . » अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन ” टोंग्या जी वाला ” दिनांक 16, 17 एवं 18 दिसम्बर 2023 कार्यालय स्थल: श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, जवाहर चौक, टी.टी नगर, भोपाल (462003) - मध्य प्रदेश | » अधिक जानकारी के लिय संपर्क करें : +91 9993374517, 9425374384, 9425010200, 9826019837, 9300473631, 7974787729

पंजीकरण करने के लिए महत्पूण सूचना

  • रजिस्ट्रेशन 18 वर्ष या अधिक आयु वाली युवती तथा 21 वर्ष या अधिक आयु वाले युवक ही कर सकते है |
  • 01 अगस्त से 30 नवंबर 2023 तक प्रत्याशी का आनलाईन पंजीयन शुल्क 1,000.00/- आफलाइन शुल्क 1,000.00/- रूपये होगा तथा 01 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2023 तक 1,000.00 होगा। 05 दिसम्बर 2022 फार्म भरने की अंतिम तारीख है। अन्य सगे भाई-बहनों का अतिरिक्त पंजीयन शुल्क 400.00/- रुपये होगा। रियायती दर पर शामिल की गई प्रविष्टियों पर अतिरिक्त दिगम्बर मिलन परिचय स्मारिका नही दी जावेगी।
  • पंजीयन शुल्क एंव विज्ञापन शुल्क, नगद या आनलाईन खाते में सीधे जमा करे / डिमांड ड्राफ्ट संस्था के नाम देय होनाा चाहिए ।
    बैंक : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया / State Bank of India
    खाता: दि. जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन सेवा समिति, भोपाल / Dig. Jain Yuvak-Yuvti Parichay Sammelan Sewa Samiti, Bhopal
    शाखा : रोशनपुरा, भोपाल
    खाता क्रंमाक : 36020096962
    IFSC : SBIN0030005
  • रजिस्ट्रेशन की प्रिंट कॉपी के सांथ कुंडली या बायोडाटा की एक प्रति तथा डिमांड ड्राफ्ट/नगद चालान संलग्न करना अनिवार्य है | कृपया डिमांड ड्राफ्ट/नगद चालान के पीछे प्रत्याशी तथा पिता का पूरा नाम एवं पता अवश्य लिखे ।
  • आवेदन की प्रिंट कॉपी के सांथ दो नवीनतम रंगीन फोटो फॉर्म पर पिन करे |
  • प्रत्याशियों, अभिभावकों तथा उनके सम्पर्क सूत्र के रूप में दिए गए संबंधियों से अपेक्षा की जाती है कि आनलाईन सम्मेलन के समय जियो या जूम एप पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहें, ताकि वे अपने प्रत्याशियों के विवरण अन्य इच्छुक व्यक्तियों को दे सके तथा अन्य व्यक्तियों से प्रत्याशी के परिचय के साथ-साथ वांछित जानकारी भी प्राप्त कर सकें। सम्मेलन के दौरान कृपया बातचीत न करें। शांति बनायें रखें।
  • प्रत्याशी क्रमानुसार स्वयं का परिचय दें तथा दूसरों का परिचय ध्यान से सुनें। यदि आप किसी प्रत्याशी से सम्पर्क करने के इच्छुक हैं तो कार्यक्रम के बाद फोन या मोबाईल से सम्पर्क करें।
  • प्रत्याशियों को उनके परिचय अंकित क्रम संख्या के अनुसार ही आमंत्रित किया जाएगा। कृपया अपनी बारी का इंतजार करें।
  • केवल प्रत्याशी को ही परिचय हेतु आमंत्रित किया जाएगा। क्रमानुसार बुलाने के समय यदि प्रत्याशी किसी कारण अनुपस्थित रहता है तो समय की उपलब्धता और सुविधानुसार उदघोषक उनको आमंत्रित करेंगे|
  • सभी प्रत्याशी मंच पर पूछे जा रहे प्रश्ऩो का निर्भीकता पूर्वक सही उत्तर दें।
  • सम्मेलन स्थल पर आपकी उपस्थिति दर्ज करवाना अनिवार्य है। पंजीयन कार्यालय में पंजीयन के उपरांत स्मारिका कार्यालय से, क्षेत्रीय संयोजक से, मधुर कोरियर, या स्पीड पोस्ट आदि से प्राप्त कर लें।
  • स्मारिका मे प्रकाशित प्रत्य़ाशी - विवरण सत्य़ापन के संबंध में आपसे अपेक्षा की जाती है कि संबंध तय करने से पूर्व दोनों पक्ष स्वयं अपने सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से एक-दूसरे की सम्पूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। विवरण की सत्यता के लिए प्रत्याशी, अभिभावक व प्रेशक स्वयं ही पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। इसमें कानूनी या अन्य प्रकार की जिम्मेदारी समिति की नहीं होगी।
  • स्मारिका में समाविष्ट मुद्रित व प्रकाशित सम्पूर्ण जानकारी आनलाईन या आफलाइन प्राप्त प्रत्याशी विवरणों से संकलित की गई है। समिति का भरसक प्रयास रहा है कि प्रकाशन सही व त्रुटि रहित हो। फिर भी अशुद्धियों के लिए आयोजन समिति उत्तरदायी नहीं है। क्षमा प्रार्थी अवश्य़ है।
  • सम्पर्क करने पर संबंध करना या नहीं करना उत्तर हां या नहीं में शीघ्र देवें। झुलाने/लटकाने का भाव न रखें।
  • मांग कर/अड़ाकर धन-सम्पत्ति लेना ही दहेज दानव है। यह घोर पाप हिंसा का कारण है।
  • अधिक जानकारी के लिए कार्यालय पर संपर्क करे या हमारी बेबसाइट www.djmsbpl.com पर क्लिक करें |