» ऑनलाइन फॉर्म सहायता हेतु कॉल सेंटर नंबर :- +91 7974787729 (समय प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक),   Email : djmsbpl.info@gmail.com . » अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन ” टोंग्या जी वाला ” दिनांक 16, 17 एवं 18 दिसम्बर 2023 कार्यालय स्थल: श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, जवाहर चौक, टी.टी नगर, भोपाल (462003) - मध्य प्रदेश | » अधिक जानकारी के लिय संपर्क करें : +91 9993374517, 9425374384, 9425010200, 9826019837, 9300473631, 7974787729

त्रि-दिवसीय सम्मेलन के नियम

  • फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 05/12/2023 है
  • सम्मेलन में देश-विदेश का भी दिगम्बर जैन प्रत्याशी (युवक-युवती) अपने अभिभावकों के साथ भाग ले सकते है |
  • सम्मलेन में 18 वर्ष या अधिक आयु वाली युवती और 21 वर्ष या अधिक वाले युवक ही प्रत्याशी हो सकेंगे ! परित्यत्क/परित्यक्ता भी प्रत्याशी हो सकेंगे |
  • प्रत्याशी/अभिभावक फॉर्म को स्पष्ट भरें ! राशि वापसी योग्य नहीं होगी ! अधूरे, काटछांट या अस्पष्ट लिखे गए आवेदन पत्र को निरश्त करने का अधिकार परिचय सम्मेलन समिति के पास निर्विवाद रूप से सुरक्षित रहेगा !
  • सगे भाई व बहिनो की प्रविष्टियों के लिए प्रथम प्रत्याशी शुल्क के पेज पर प्रकाशित सामान्य दर पर होगी तथा अन्य सभी भाई- बहिनों को रुपये 400/-प्रत्येक के हिसाब से देना होगा ! रियायती दर पर शामिल की गई प्रविष्टियों पर अतरिक्त दिगम्बर मिलान परिचय स्मारिका नहीं दी जावेगी !
  • पंजीयन शुल्क एवं विज्ञापन शुल्क, नगद/ड्राफ्ट दिगम्बर जैन युवक-युवती परिचय, सम्मेलन, सेवा समिति, भोपाल के नाम देय होना चाहिए ।
  • प्रत्याशी/अभिभावकों को पंजीयन शुल्क की कार्यालय द्वारा दी गई रसीद/पंजीकरण मिलन स्मारिका लेने के लिए आनलाईन सम्मेलन में लाना/बताना अनिवार्य होगा। बिना रसीद/पंंजीयन के सम्मेलन में प्रवेश व अन्य सुविधायें उपलब्ध नहीं होगी। मूल रसीद के आधार पर ही स्मारिका प्रदान की जायेगी ।
  • प्रत्याशी का परिचय उपस्थिति के अनुरूप होगा। कार्यक्रम की अन्य जानकारी www.djmsbpl.com पर उपलब्ध होगी।
  • प्रत्याशी एवं उनके परिवार के बारे में विस्तृत जानकारी अपने सूत्रों से स्वयं ही प्राप्त करें, समिति इसके लिए उत्तरदायी नहीं होगी।
  • कुंडली या बायोडाटा की एक प्रति संलग्न करना अनिवार्य है, पंजीयन शुल्क में स्मारिका का मूल्य सम्मिलित है, आवास निशुल्क रहेगा तथा भोजन रियायती दर पर सम्मलेन स्थल पर उपलब्ध होगा |
  • विधवा/विधुर की स्थिति में मृत्यु प्रमाण-पत्र एवं तलाकशुदा की स्थिति में कोर्ट का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा !
  • ड्राफ्ट से आवेदन की राशि भेजने वाले अभिभावक ड्राफ्ट एवं फार्म की फोटोकॉपी साथ लावें। फार्म की फोटोकॉपी में की गई प्रविष्टियां भी स्वीकार की जावेगी।
  • ऑनलाईन या बैंक खाते में जमा कराई गई राशि का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। समिति के खाते में राशि प्राप्त होने पर ही पंजीयन स्वीकार किया जावेगा। कोई त्रुटि रह जाने पर समिति उत्तरदायी नहीं होगी।
  • आनलाईन सम्मेलन में पंजीकृत प्रत्याशियों की पत्रिका (कुण्डली) मिलान हेतु पण्डितगण उपलब्ध रहेंगे। विद्वान पंडित ज्योतिषाचार्य श्री सुभाष जैन मो. नंबर 9425022399, 6266657233, पर घर बैठे परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।आयोजन समिति का निर्णय ही सर्वमान्य होगा। नोट: प्रत्याशियों के आवेदन-पत्र/ प्राप्त विवरण स्मारिका प्रकाशन के 6 माह तक सुरक्षित रहता है इसके बाद नष्ट कर दिया जाता है।