» ऑनलाइन फॉर्म सहायता हेतु कॉल सेंटर नंबर :- +91 7974787729 (समय प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक),   Email : djmsbpl.info@gmail.com . » अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन ” टोंग्या जी वाला ” दिनांक 16, 17 एवं 18 दिसम्बर 2023 कार्यालय स्थल: श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, जवाहर चौक, टी.टी नगर, भोपाल (462003) - मध्य प्रदेश | » अधिक जानकारी के लिय संपर्क करें : +91 9993374517, 9425374384, 9425010200, 9826019837, 9300473631, 7974787729

अपने जीवनसाथी के चयन हेतु

वर्तमान समय पुत्र/पुत्रियों के विवाह वर्तमान समय में अधिक आयु के कारण परेशानी का सबब बनते जा रहे है |
यदि हम कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विचार कर आगे बड़े तो संबंध निश्चित करने में सहजता होगी

  • सर्व प्रथम जियो या जूम एप पर आयोजित परिचय सम्मलेन में पधारे एवं उनके द्वारा प्रस्तुत प्रत्याशियों के विवरण पत्र एवं उनकी योग्यता पर विचार करे |
  • आप अपने पुत्र/पुत्रियों की योग्यता एवं अपेक्षाओं का आंकलन अपनी स्वयं की पारिवरिक,सामाजिक एवं व्यापारिक पृष्ठ भूमि के आधार पर करे |
  • अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर पत्रिका मिलन में प्रकाशित प्रत्याशियों की प्राथमिकता सुनिश्चित करे |
  • यदि वह प्रत्याशी अथवा उनके अभिभावक सम्मेलन में पधारे है तो प्रथमतः परिचय प्राप्त करने का प्रयास करे |
  • प्रत्याशियों के विवरण की पुस्टि एवं पारिवरिक जानकारी अपने निजी स्त्रोतों से प्राप्त करे। हम पत्रिका में प्रत्याशियों द्वारा आनलाईन या फार्म में भरकर दिये गए विवरण ही प्रकाशित करते है प्रामणिकता नहीं है हमारी जबाबदारी नहीं है ।
  • परिचय सम्मेलन स्थल पर जल्दबाजी में कोई निर्णंय न ले अपितु घर जाकर पत्रिका का गहन अध्ययन करे एवं जानकारी लेने के बाद ही निर्णंय पर पहुंचे |
  • पूर्ण संतुष्टि होने पर प्रत्याशियों के अभिभावक जनो से फोन पर, परिचित परिजनों अथवा पत्र द्वारा सम्पर्क करे |
  • निर्णय पर पहुंचने पर प्रत्यक्ष मुलाकात हेतु समय निश्चित करे |
  • प्रत्यक्ष मुलाकात में ही अपने साथी से आपकी अपेक्षाओं के बारे में स्पष्ट बतलाये |
  • दूसरे पक्ष द्वारा आपसे मांगी गई जानकारी को स्पष्ट एवं सत्य रूप में बतलाये, गलत अथवा अधूरी जानकारी से भविष्य में आपके दाम्पत्य जीवन में अविश्वास जन्म लेगा एवं आपके सौहार्दय में भी कमी हो सकती है |
  • अपने होने वाले जीवनसाथी का चयन मात्र उसकी योग्यता, कार्यक्षमता एवं सोच आधार पर ही करे अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभनों को प्रश्रय न दे |
  • हमारे प्रविष्ठि फार्म को इन्टरनेट के माध्यम से हमारी बेबसाइट www.djmsbpl.com से डाऊनलोड कर प्रिंट निकाले अथवा प्रविष्टि फार्म मंगवाने के लिये अपना पोस्टल एड्रेस हमें एस.एम.एस. करें- +91 7974787729 प्रविष्टि फार्म को रूचि एवं ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • प्रविष्टि फार्म के प्रत्येक कॉलम को भरें, अपनी व्यक्तिगत एवं पारिवारिक जानकारी स्पष्ट एवं वास्तविक भरें (ध्यान रहे कि अधूरी अथवा गलत जानकारी भविष्य में आपके गृहस्थ जीवन को प्रभावित कर सकती है) मांगलिक के संबंध में हाँ/नहीं में स्पष्ट उल्लेख करें।
  • भरा हुआ फार्म निर्धारित शुल्क के साथ हमें प्रेषित करें।
  • प्रयत्न करें कि आप स्वयं अपने अभिभावकों के साथ आयोजन में उपस्थित रहें।
  • अपनी उपस्थिति से आप अन्य प्रत्याशियों एवं उनके अभिभावकों से प्रत्यक्ष प्रारंभिक परिचय कर पायेंगे।
  • यदि किसी कारणवश आप उपस्थित नहीं हो पा रहे हो तो हमारी पत्रिका का इंतजार करें।
  • सर्वप्रथम आप अपनी उम्र, शिक्षा, आय, वर्ण, ऊँचाई, वजन एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुये, अपना स्वयं का मूल्यांकन करें।
  • आप अपने भावी जीवनसाथी से अपनी अपेक्षाओं के बारे में स्पष्ट मानस बनायें।
  • हमारी पत्रिका का गहन अध्ययन करें एवं अपनी पसंद एवं प्राथमिकताओं के आधार पर चयनित प्रत्याशियों के अभिभावकों से पत्र अथवा टेलीफोन पर प्रारम्भिक सम्पर्क करें।
  • प्रारम्भिक परिचय के पश्चात् आप उस प्रत्याशी के विवरण जो पत्रिका में प्रकाशित हुये हैं, उनकी प्रामाणिकता की पुष्टि अपने निजी सूत्रों से करें (हम प्रत्याशी द्वारा प्रदत्त आनलाईन या फार्म से प्राप्त विवरण को ही प्रकाशित करते है इन विवरणों का सत्यापन आपको ही करना है इसमें हमारी कोई जबावदारी नहीं होगी।)
  • अपनी संतुष्टि के पश्चात् आप अपने भावी जीवनसाथी से एवं उसके परिजनों से मुलाकात (देखने) का कार्यक्रम निश्चित करें।
  • अपने भावी जीवनसाथी/परिजनों से मुलाकात के समय आप अपने बारे में जो भी जानकारी/सूचना वह स्वयं अथवा उसके परिजन आपसे चाहें-स्पष्ट रूप से पूर्ण पारदर्शिता के साथ बतलाये (ध्यान रहे कि कोई भी अधूरी जानकारी/गलत जानकारी देने से भविष्य में आपके एवं आपके जीवनसाथी के मध्य विश्वास में कमी आ सकती है एवं गृहस्थ जीवन में कठिनाई भी पैदा हो सकती है।)
  • नए पंजीकरण फार्म डाउनलोड करने के लिए हमारी बेबसाइट www.djmsbpl.com पर देखें।


‘‘ हम आपके स्वस्थ्य एवं यशस्व जीवन की कामना करते है |
हम सरल ह्रदय से आपके जीवनसाथी चयन में सहायक होना चाहते है || ’’