» ऑनलाइन फॉर्म सहायता हेतु कॉल सेंटर नंबर :- +91 7974787729 (समय प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक),   Email : djmsbpl.info@gmail.com . » अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन ” टोंग्या जी वाला ” दिनांक 16, 17 एवं 18 दिसम्बर 2023 कार्यालय स्थल: श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, जवाहर चौक, टी.टी नगर, भोपाल (462003) - मध्य प्रदेश | » अधिक जानकारी के लिय संपर्क करें : +91 9993374517, 9425374384, 9425010200, 9826019837, 9300473631, 7974787729

महामंत्रीगण

Engg. Vinod Jain
Aditya maniya

परिचय सम्मेलन समिति अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए विगत वर्षों से लगातार देश -विदेश के सबसे बड़े एवं सर्वाधिक परिणाम देने वाले दिगम्बर जैन युवक -युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन करती आ रही है| समिति अपने समाज सेवा के उद्देश्य को पूर्ण करने की दिशा में वर्ष दर वर्ष नए नए आयामों की संरचना करते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है|

इसकी सफलता इसी बात से स्पष्ट होती है कि हमारी मिलन स्मारिका में संख्या लगातार बढ़ते-बढ़ते वर्ष पृविष्ठयाँ प्राप्त की हैं, एवं इस वर्ष भी 6500 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त होना संभावित हैं।

वर्ष 2023 2022 2021 2020 2019 2018 2017 2016 2015 2014 2013 2012 2011 2010 2009 2008 2007 2006 2005 2004
प्रविष्टि 4919 4834 4860 4472 5743 5525 5512 5322 5307 5214 4523 3982 2901 2636 2333 2105 1818 1605 1435 1204

समिति के इस आयोजन ने न केवल मध्यप्रदेश मे अपनी पहचान स्थापित की है अपितु पूरे भारत देश-विदेश मे भी निवासरत स्वजातीय बंधुओ को अपनी और आकर्षित किया है| विगत वर्षों में भी नोटबंदी एवं नगद की सरलता उपलब्ध न होने के कारण अभिभावको को परेशानियाँ अवश्य हुई है, फिर भी समिति को वर्ष - प्रतिवर्ष सकल जैन समाज का स्नेह एवं आशीर्वाद उत्तरोत्तर रूप से बढ़ता ही जा रहा है यह हमारी प्रतिवर्ष बढ़ रही प्रविष्टियों की संख्या से भी प्रकट होता है समिति के समस्त कार्यकर्ता गौरव मिश्रित हर्ष का उपभोग कर रहे हैं एवं समाज के प्रति अतरंग हृदय से आभारी हैं|

परिचय सम्मेलनों की भीड़ में भी हम परिणाम प्रदाता के रूप में प्रथम स्थान पर यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं अन्य परिचय सम्मेलनों में भी कार्यकर्ता का उद्देश्य समाज सेवा है, तरीका अलग हो सकता है ,परंतु लक्ष्य एक ही है|

हम सभी महामंत्रीगण इस सम्मेलन से जुड़े सभी सम्मानीयजनों क्षेत्रीय संयोजको / सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हैं साथ ही हमारी पूरी आयोजन टीम प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वालों का हृदय से अभिनंदन कर प्रणाम करते हैं|

वर्तमान समय की विषम परिस्थितियों एवं बदलते परिवेश में मनुष्य के पास समय का अभाव है| वह दिन -रात अपने परिवार के खुशहाल जीवन यापन एवं उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रयासरत रहता है| जीवन की इसी भागदौड़ में वह यह भी भूल जाता है कि उसके बच्चे बड़े एवं विवाह योग हो गए हैं| जब उसे इस बात का ध्यान आता है तो वह अच्छे संबंध की तलाश करना प्राप्त करता है और यही से उसकी परेशानी शुरू होती है|

ऐसी ही परेशानी और योग्यता अनुसार लड़का- लड़की को जीवनसाथी मिले इसी भावना को लेकर सकल दिगम्बर जैन समाज भोपाल ने इस परिचय सम्मेलन का आयोजन किया है|

परिचय सम्मेलन एक ऐसा मंच है जिसमें व्यक्ति अनेकता के साथ एकता के सूत्र में बंध सकता है|परिचय सम्मेलन के माध्यम से वह एक समय में एक ही स्थान पर अनेकानेक संबंधों की जानकारी प्राप्त कर अपने लिए उचित एवं योग संबंध कर सकता है|

अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन, भोपाल ” टोंग्या जी वाला ” के इस गरिमामयी आयोजन को समाज के सभी सम्माननीय, प्रतिष्ठाचार्य ,विद्वानों एवं समाज के प्रतिष्ठित लोगों का आशीर्वाद प्राप्त होता रहा है हमें समस्त क्षेत्रीय संयोजको कमेटियों के संयोजकों एवं सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला, जिससे कार्यक्रम को गति एवं सफलता मिली| मैं उन सभी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने अदृश्य रहकर भी समारोह हेतु तन –मन- धन से कार्य किया| सम्मेलन में बिजली, पानी, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, मीडिया पत्रकार बंधुओं द्वारा प्रचार प्रसार और सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने रक्षक के रूप में विभिन्न सामाजिक एवं शासकीय संस्थाओं ने जो योगदान दिया है उसके लिए वे सभी धन्यवाद् के पात्र हैं|

प्रत्याशियों, अभिभावको, नगर के गणमान्य जनों एवं विज्ञापन दाताओं की उत्कृष्ट भावनाओं के बल पर सम्मेलन को सफल बनाया जा सका |

आपके बहुमूल्य सुझाव आमंत्रित है जिन्हें आगामी वर्ष में आयोजित सम्मेलन में कार्य रुप दिया जा सके| आपके आदर, स्नेह एवं सहयोग हेतु नमन| हम आपका स्वागत व अभिनंदन करते हैं आप हमारी वेबसाइट www.djmsbpl.com को अवलोकन करें, ऑनलाइन प्रविष्टियां एवं भुगतान की सुविधा का प्रचार-प्रसार कर हमें अपने सुझाव से अवगत कराएं |

इस परिचय सम्मेलन में भारी प्रविष्टियां देकर सहभागिता प्रदान कर तथा भोपाल पधारकर दुनिया के सबसे बड़े एवं स्थापित परिचय सम्मेलन को सफल एवं सार्थक बनाने में आप स्वजातीय बंधुओं ने जो अमूल्य योगदान दिया है इसके लिए हम अत्यंत आभारी हैं| आशा ही नहीं हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी का सहयोग आगे भी इसी तरह मिलता रहेगा|

निवदेन,
महामंत्री गण